चंबा, 30 जनवरी(विनोद): उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि हम सभी को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए तभी हमारा देश आने वाली अनेक पीढ़ियों तक इसी तरह से सक्षम और सुरक्षित रहेगा। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि हम अपने शहीदों के अमूल्य बलिदान को नमन करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों से भी हमें सीख लेनी चाहिए।इससे पूर्व शहीदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त डीसी राणा के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह और उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को हमेशा याद रखे-राणा
30
Jan