बहू ने ससुर पर अश्लील हरकतें व द्विअर्थी बातें करने का आरोप लगाया

महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की

चंबा की आवाज: एक बहू ने अपने ससुर के खिलाफ अश्लील हरकतें व द्विअर्थी बातें करने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार यह मामला पुलिस थाना बंगाणा के दायरे में आने वाले 1 गांव से संबंधित है। गांव की एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 1 वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और जिस घर में वह बहू बनकर आई वहां उसकी सास के साथ नहीं बन रही थी क्योंकि वह उसके पति की सौतेली मां थी। विवाहिता ने पुलिस को यह भी बताया कि सास द्वारा उसके साथ किए जाने व्यवहार को लेकर अक्सर वह अपने ससुर से बात करती थी जिस पर उसका ससुर उस से हमदर्दी जताते था। सास और बहू में झगड़ा जब हद से ज्यादा बढ़ गए तो उसने ससुर से शिकायत की। ससुर ने शिकायत सुनकर बहू के साथ द्विअर्थी संवाद शुरू कर दिया। पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार ससुर ने बहु को अकेली देखकर उसे दबोच लिया और अश्लील हरकतें भी की, लेकिन इस बात की गलती ससुर ने मानी वह माफी मांग ली। जब सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य होने लगा तो उसका ससुर फिर से फोन पर द्विअर्थी बातें करने लगा। जब विवाहिता मायके गई तो उसने अपने माता- पिता को सारी बात बताई। इस पर माता-पिता ने अपनी बेटी से कहा कि वह सामान्य होकर बातचीत करें और सारी बातों की रिकॉर्डिंग करें। विवाहिता ने ऐसा ही किया और फोन पर होने वाली सारी बात रिकॉर्ड की। उस रिकॉर्डिंग में ससुर फिर से कहने लगा कि तू अगर इस घर में रहना चाहती है तो मुझे खुश करो। इस तरह के अनेक द्विअर्थी बातों की रिकॉर्डिंग महिलाओं द्वारा शिकायत पत्र के साथ पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर ससुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।