चंबा की आवाज: रविवार की अलसुबह एक टैक्सी चालक के कब्जे से पुलिस को 2 किलो 502 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। मंडी पुलिस के हाथों लगी की सफलता से एक बार फिर के साथ पता चलता है कि प्रदेश में चरस तस्करी करने वाले अभी भी सक्रिय है तो वही पुलिस की मुस्तैदी भी इस सफलता के रूम में नजर आती है। जानकारी के अनुसार रविवार की अल सुबह 4 बजे बल्ह थाने के तहत एक नाके के दौरान कंसा चौक में कार सवार से 2 किलो 502 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान गोपाल ठाकुर निवासी मोवीसेरी, चैलचौक के रूप में हुई है। ए.एस.पी. आशीष शर्मा ने बताया कि बल्ह थाने के इंस्पैक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कारवाई की है। नाके के दौरान कंसा चौक में जब नैनो कार तलाशी के लिए रोकी गई तो उसमें सवार व्यक्ति से चरस बरामद हुई। आरोपी मनाली में टैक्सी चलाने का काम करता है। पुलिस दे आरोपी को गाड़ी सहित अपने कब्जे में ले लिया है और उसे दोपहर बाद अदालत पेश किया गया जहां पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस कहां और किस से लाई गई थी और इससे कहां पहुंचाया जाना था।
2 किलो 502 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति धारा
24
Jan