कुल्लू, 17 जनवरी: कुल्लू जिला पुलिस ने आनी में चुनाव के लिए ठिकाने लगाई जा रही अंग्रेजी शराब की 28 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने शराब की इस खेप के साथ करसोग के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े 3 बजे एक पुलिस दल कांडागाई में गश्त पर थी। इस दौरान एक ट्रक पुलिस टीम को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर ट्रक चालक ट्रक को लिंक रोड में ले गया। पुलिस को शक हुआ और पास जाकर ट्रक को चेक किया। चालक ट्रक में ही था और पुलिस टीम ने तिरपाल हटाकर देखा तो ईंटों के ऊपर शराब की पेटियां पाई गई। ट्रक नंबर एचपी-62बी-9596 में पुलिस को रॉयल स्टैग की 21, आल सीजन की 1 और रम की 6 पेटियां मिली। इन पेटियों में कुल 336 बोतलें बरामद हुई है। ट्रक चालक की पहचान सुनील कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी दवाना महोग करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब की खेप को कब्जे में ले लिया गया है।
28 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 01:10:53 pm, Sunday, 17 January 2021
- 25
Tag :
Popular Post