चंबा, 17 जनवरी (विनोद): जिला वासियों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण शुरू होने से जो राहत मिली थी उसके महज 24 घंटे बाद भी जिला वासियों के समक्ष एक बार फिर से चिंता की स्थिति पैदा हो गई। जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया जिला में करोनो की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उस संक्रमित व्यक्ति ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस नए मामले के सामने आने की वजह से जिला में कोरोना से मरने वालों की आंकड़ा 50 से पार हो चुका है। यह जिले में 51वीं मौत है। जानकारी के अनुसार चम्बा शहर के साथ लगते उदयपुर गांव का 59 साल का व्यक्ति 4 जनवरी को कोराना पॉजिटिव पाया गया। 7 जनवरी को उसे उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया। जहां उक्त का उपचार चल रहा था, लेकिन रविवार को मध्य रात्रि करीब ढाई बजे उसने दम तोड़ दिया। इस मामले के सामने आने से एक बात साफ होती है कि अब भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से 51वीं मौत दर्ज की गई है।
जिला में कोरोना संक्रमित 51वीं मौत
17
Jan