चंबा, 15 जनवरी- चंबा विकासखंड के तहत पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए आज मतदान कर्मियों की कुल 95 पार्टियां अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुई। खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि 95 पार्टियों में कुल 380 मतदान कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान कर्मियों को रिजर्व स्टाफ के तौर पर भी रखा गया है। मतदान पार्टियों को रवाना करने से पहले चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह भी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा पहुंचे जहां से इन मतदान कर्मियों को रवाना किया जाना था। खंड विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस मौके पर पंचायत निरीक्षक सुनील और उप पंचायत निरीक्षक अश्वनी कटोच भी मौजूद रहे ।
चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 03:38:46 pm, Friday, 15 January 2021
- 265
Tag :