9:48 am, Sunday, 22 December 2024

डल्हौजी में सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 9 में दर्ज हुआ

चंबा 10 जनवरी (विनोद): नगर परिषद डल्हौजी के दायरे में आने वाले वार्ड नंबर 9 में सबसे अधिक मतदान दर्ज हुआ है यहां 83 .33% मतदान दर्ज हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान इस नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। डलहौजी नगर परिषद का सबसे दिलचस्प मुकाबला वार्ड नंबर 5 में माना जा रहा है जहां से तीन बार पार्षद रही वंदना चड्ढा और दो अन्य के बीच मुकाबला है। इस वार्ड में 73.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगर परिषद के अन्य वार्डों में मतदान प्रतिशत क्या रहा इसकी सूची इस प्रकार से है।???

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

डीसी मुकेश रेपस्वाल के स्मार्ट सुझाव: चुराह समीक्षा बैठक में बदलाव की बुनियाद

डल्हौजी में सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 9 में दर्ज हुआ

Update Time : 11:52:21 am, Sunday, 10 January 2021

चंबा 10 जनवरी (विनोद): नगर परिषद डल्हौजी के दायरे में आने वाले वार्ड नंबर 9 में सबसे अधिक मतदान दर्ज हुआ है यहां 83 .33% मतदान दर्ज हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान इस नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। डलहौजी नगर परिषद का सबसे दिलचस्प मुकाबला वार्ड नंबर 5 में माना जा रहा है जहां से तीन बार पार्षद रही वंदना चड्ढा और दो अन्य के बीच मुकाबला है। इस वार्ड में 73.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगर परिषद के अन्य वार्डों में मतदान प्रतिशत क्या रहा इसकी सूची इस प्रकार से है।???