1 किलो 12 ग्राम चरस सहित एक धरा

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कुल्लू, 4 जनवरी (ब्यूरो): चरस की तस्करी के के आरोप में कुल्लू जिला के पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 12 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चरस बरामद करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार पतली कुल पुलिस की टीम जब रात के समय गश्त पर थी तो उसी दौरान 15 मील के पास रेन शेल्टर में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछताछ करनी शुरू की तो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान शोनु राम निवासी थकतखोड़ पद्धर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर वह चरस किस व्यक्ति से खरीद कर लेता था और किसे बेचने जा रहा था। गौरतलब है कि चरस तस्करी के मामले में प्रदेश के जिला को सबसे अग्रणी जिला माना जाता है तो वहीं आए दिन कुल्लू जिला पुलिस चरस तस्करी के मामले दर्ज करने में सफलता हासिल करती रहती है। इस सूची में यह मामला भी शामिल हो गया है।