×
1:17 am, Saturday, 3 May 2025

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिला में अलर्ट

ब्रिटेन से चंबा पहुंचे व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट किया

चंबा, 26 दिसंबर (रेखा): कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जिला चंबा में अलर्ट जारी हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर से पहले जिला में एक व्यक्ति ब्रिटेन से पहुंचा है। इसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। यह‌ व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है और विभाग पूरी निगरानी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि 8 दिसंबर से पहले आए हुए व्यक्ति की कोई जांच नहीं होगी उसे सिर्फ होम कवारंटीन होना होगा। जांच सिर्फ उन लोगों की होगी जो 8 दिसंबर के बाद चंबा में प्रवेश करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने जिला के लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति ब्रिटेन से जिला चंबा में आएगा उसे व उसके परिवार के लोग खुद को होम आईसोलेट करें और जिला प्रशासन को 1077 टोल फ्री नंबर पर सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग उन सब लोगों का आरटीपीसीआर में टेस्ट करवाएगा ताकि कोरोना जांच की जा सके। डां. राजेश गुलेरी ने बताया कि आरटीपीसीआर में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इन लोगों को 1 सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के इस नए रूप को लेकर पूरी दुनिया में चिंता की स्थिति बनी हुई है। इस वायरस के फैलने की तीव्रता को कोरोना के मुकाबले 70% अधिक तेजी के साथ फैलना बताया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल सरकार नेगाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार ब्रिटेन से आने वाले लोगों को होम आइसोलेट होना होगा तो साथ ही उनका टेस्ट भी होगा।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba bandh : आतंकवादी हमले के खिलाफ बंद का आह्वान, दो घंटे देरी से खुलेंगी दुकानें

Notifications Powered By Aplu

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिला में अलर्ट

Update Time : 07:16:30 am, Saturday, 26 December 2020

ब्रिटेन से चंबा पहुंचे व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट किया

चंबा, 26 दिसंबर (रेखा): कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जिला चंबा में अलर्ट जारी हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर से पहले जिला में एक व्यक्ति ब्रिटेन से पहुंचा है। इसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। यह‌ व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है और विभाग पूरी निगरानी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि 8 दिसंबर से पहले आए हुए व्यक्ति की कोई जांच नहीं होगी उसे सिर्फ होम कवारंटीन होना होगा। जांच सिर्फ उन लोगों की होगी जो 8 दिसंबर के बाद चंबा में प्रवेश करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने जिला के लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति ब्रिटेन से जिला चंबा में आएगा उसे व उसके परिवार के लोग खुद को होम आईसोलेट करें और जिला प्रशासन को 1077 टोल फ्री नंबर पर सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग उन सब लोगों का आरटीपीसीआर में टेस्ट करवाएगा ताकि कोरोना जांच की जा सके। डां. राजेश गुलेरी ने बताया कि आरटीपीसीआर में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इन लोगों को 1 सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के इस नए रूप को लेकर पूरी दुनिया में चिंता की स्थिति बनी हुई है। इस वायरस के फैलने की तीव्रता को कोरोना के मुकाबले 70% अधिक तेजी के साथ फैलना बताया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल सरकार नेगाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार ब्रिटेन से आने वाले लोगों को होम आइसोलेट होना होगा तो साथ ही उनका टेस्ट भी होगा।