पकड़े गए युवकों में एक जिला चंबा के इस गांव का रहने वाला।
कुल्लू, 20 दिसंबर (ब्यूरो): हिमाचल को नशे के कारोबार से मुक्त करने के लिए हिमाचल पुलिस ने कमर कसी हुई है और इसी के चलते आए दिन प्रदेश में चरस के मामले दर्ज हो रहे हैं। इसी के चलते रविवार को साढे 3 किलो चरस सहित चार युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से संबंधित है। पकड़े गए युवकों में दो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये युवक हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में बैठकर दिल्ली को जा रहे थे तो उस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किलो 816 ग्राम चरस बरामद की है। पूछताछ के माध्यम से धरे गए इन युवकों की पहचान 29 वर्षीय अंकित अशोक निसार निवासी देवी नगर ईस्ट मुंबई व 24 वर्षीय मिहिर ओझा निवासी उत्तर लाभशंकर मुंबई के रुप में की गई है। दूसरे मामले में दो युवकों को शनिवार की रात को 1 किलो 855 ग्राम चरस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। SP कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मुंबई के ये युवक चरस को मुंबई ले जा रहे थे। पुलिस ने नियमित जांच के दौरान जब निगम की दिल्ली जा रहीं एक वोल्वो बस की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहीं थीं तो उस दौरान यह सफलता हासिल हुई। SP ने बताया दूसरे मामले में धरे गए दो युवकों में एक जिला चंबा का रहने वाला है तो दूसरा फलाण का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस की एक टीम जब शिशामाटी लगवैली मार्ग पर गश्त कर रही थी वहां धूम रहें इन युवकों से शक होने पर पूछताछ की और जब इंद्रदेव निवासी साच जिला चंबा के पास मौजूद कैरीबैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस ने 1 किलो 855 ग्राम चरस बरामद की।