चंबा 19 दिसंबर (विनोद): भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उनके सरकारी आवास ओकओवर में मुलाकात की और मुख्यमंत्री को सर्दियों के मौसम में स्थानीय लोगों को पेश आने वाली परेशानियों से रूबरू करवाया। विधायक ने कहा कि सर्दियों के मौसम में क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में क्षेत्र में 5 मेगावाट के जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया जाए तो इस समस्या का समाधान स्थाई रूप से निकाला जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि जब तक प्रस्तावित लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण नहीं होता है तब तक के लिए लोगों की परेशानी को कम करने हेतु सोलर लाइट की सुविधा प्रदान की जाए। विधायक जियालाल के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए 1500 सोलर लाइटें वितरित की जाएंगी। गौरतलब है कि बीते बस सर्दियों के मौसम में भरमौर पांगी विधायक जियालाल कपूर बर्फ की मौजूदगी में पांगी घाटी में रहकर वहां के लोगों को सर्दियों में पेश आने वाली परेशानियों से भली-भांति रूबरू हुए थे तो साथ मुख्यमंत्री के साथ उनके मधुर संबंधों की वजह से इस जनजातीय विधानसभा क्षेत्र के विकास में तेजी आई है। मुख्यमंत्री से मिले इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
जियालाल लोगों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले।
19
Dec