चंबा पुलिस ने इनके खिलाफ छेड़ा है विशेष अभियान।

एक माह में पुलिस ने 242 वाहनों के चालान काटे

चंबा, 9 दिसंबर ( विनोद): जिला चंबा मे यातायात नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है इस अभियान के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के साथ-साथ इन लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और उनके निर्वाहन की आदत डलवाना भी शामिल है। इसी के तहत पुलिस ने बीते 1 माह के दौरान बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी चलाने वाले 111 वाहन चालकों के चालान काटे तो साथ ही, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वाले 101 व बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के 30 चालान काटे हैं। एसपी चंबा अरुल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से जिला चंबा में वाहन दुर्घटनाओं के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और इन सभी मामलों में मानवीय भूल ही दुर्घटना का प्रमुख कारण रहा है। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ यह विशेष अभियान चला रखा है और यह इसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगा। एसपी चंबा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *