खणी पंचायत के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान, भरमौर के नेता हुए परेशान

भरमौर की खणी पंचायत का चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान करने से स्थानीय नेता सकते में आ गए है। पंचायत खणी के लिए स्वीकृत एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय को कही और ले जाने के खिलाफ एकजुट हुई है।

 

भरमौर, ( ठाकुर ): भरमौर विधानसभा की खणी पंचायत लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। खणी के लिए स्वीकृत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल को होली में स्थानांतरित करने के विरोध में पंचायत के लोगों ने यह फैसला लिया है।  बुधवार को खणी पंचायत में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें भरमौर विधायक जनकराज, जिला परिषद सदस्य अनिल डकोग व एडीएम भरमौर नवीन तंवर भी शामिल रहे।

 

लोगों ने रोष जताया गया कि वर्ष 2005 में भरमौर के खणी में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोलने की केंद्र ने मंजूरी दी। खणी में भूमि चयन हुआ लेकिन अफसोस की बात है कि आज दिन तक चयनित भूमि स्कूल के नाम नहीं हुई। प्रस्तावित स्कूल निर्माण स्थल तक सड़क निर्माण हुआ, लोगों अपनी निजी भूमि देने को तैयार हुए। निजी व सरकारी भूमि पर खड़े पेड़ों को काटा गया लेकिन अफसोस आज तक स्कूल भवन का निर्माण कार्य तक शुरू नहीं हुआ। 

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में इस वजह से मची अफरा-तफरी।

 

2005 में खुले इस स्कूल में हर वर्ष 60 बच्चों को शिक्षा सुविधा देनी थी। अपना भवन नहीं होने की वजह से महज 30 से 40 बच्चों को दाखिला मिला और वर्तमान में छठी से जमा दो कक्षा तक इस स्कूल में 400 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हर वर्ष बढ़ रही बच्चों की संख्या को देखते हुए स्कूल को अस्थाई तौर पर होली में स्थानांतरित कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर पहुंच कर राज्यपाल ने इन महान विभूति को याद किया।

 

अब खणी वासियों को यह आभास हुआ है कि उनके स्कूल को होली में स्थाई रूप से चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस बात को लेकर खणी पंचायत के लोग गुस्से में है और उन्होंने स्थानीय विधायक व अधिकारियों को साफतौर पर कह दिया कि अगर उनके स्कूल को कही और ले जाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

ये भी पढ़ें: एडीएम भरमौर ने इस बात पर कड़ा रूख दिखाया।