विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का भटियात प्रवास कार्यक्रम जारी

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का भटियात प्रवास कार्यक्रम जारी हो गया है। भटियात दौरा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 5 दिवसीय प्रवास के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

 

चंबा, ( विनोद ): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भटियात विधानसभा के प्रवास पर आ रहे। अपने दौरे के दौरान विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। क्षेत्र के ककीरा में 12 दिसंबर को कुडेरा-ककीरा उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण तो ककीरा में ककीरा-कटलू संपर्क मार्ग का शिलान्यास करने करेंगे।

 

विधानसभा अध्यक्ष का जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत बगोथा में आयोजित होने वाले ‘एग्री-फैस्ट’ में मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 14 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्रूंबनेट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर बाद लूहनी से भराणा दा बासा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन भी करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के दुकानों पर चला पीला पंजा।

 

कुलदीप सिंह पठानिया अगले दिन 15 दिसंबर को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के साथ दोपहर बाद दुढाला-समलूना संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 16 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  में मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वे सांय धर्मशाला के लिए रवाना होंगे।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा किसान मोर्चा में जिला चंबा को स्थान मिला।