जिला चंबा के सलूणी में सुरक्षित डिजिटल लेनदेन पर जारूकता शिविर आयोजित हुआ। लोगों को जागरूक करने के लिए HDFC बैंक शाखा सलूणी ने सलूणी कॉलेज में इसे अंजाम दिया।
सलूणी,( दिनेश ): सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के प्रति सलूणी क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार HDFC बैंक शाखा सलूणी द्वारा सलूणी कॉलेज में एक डिजिटल लेनदेन कार्यशाला का आयोजन किया है।
HDFC बैंक सलूणी के शाखा प्रबंधक विनीत ठाकुर ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी के साथ डिजिटल भुगतान करे तो अपना ओटीपी किसी को न बताए। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले लिंक बनाकर भेज रहे हैं जिस पर क्लिक करते ही आपकी सारी जानकारी उन तक पहुंच जाती है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी।
इसलिए किसी भी अज्ञात लिंक को क्लिक न करे। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते व एटीएम कार्ड का पिन किसी के साथ शेयर न करे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में इस सब बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर डिजिटल लेनदेन कार्यशाला का भी आयोजन किया है।
ये भी पढ़ें: कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट बंद हुए।
सलूणी कॉलेज की प्राचार्य पिंकी देवी ने बैंक प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि डिजिटल लेनदेन से जुड़ी जानकारी जो बैंक द्वारा मुहैया करवाई गई है वह हम सब के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।