चंबा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत में पैराग्लाइडिंग एवं शीतकालीन खेल गतिविधियों की संभावनाऐं तलाशी जाएंगी। इसके अलावा इको टूरिज्म की दृष्टि से भी जोत को विकास किया जाएगा। वन विभाग व पर्यटन विभाग को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश।
चंबा, ( विनोद ): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वन व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ जोत का निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। साहसिक पर्यटन की अवधारणा के तहत पैराग्लाइडिंग एवं शीतकालीन खेल गतिविधियां की संभावनाओं की दिशा में कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने वन विभाग को इको टूरिज्म(eco tourism) सोसाइटी के आधार पर गतिविधियों को शुरू करने की संभावनाओं पर कार्य को निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें: चंबा-तीसा मार्ग पर चरस के साथ एक गिरफ्तार।
उपायुक्त ने यहां पर्यटन मार्केटिंग( को लेकर भी विभिन्न विभागीय कार्यों के साथ स्थानीय जन सहयोग को हिस्सा बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जोत में पहले से मौजूद विभिन्न संरचनाओं के सौंदर्यीकरण(Beautification) एवं रखरखाव कार्यों तथा रास्ते के निर्माण के लिए प्राक्कलन(Estimate) तैयार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त के साथ वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार,एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।