मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग का माहौल, इन तैयारियाें से नकेल कसने की तैयारी

चंबा, ( विनोद ): पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज चंबा में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे MBBS प्रशिक्षु चिकित्सक शामिल रहे साथ ही मेडिकल कॉलेज चंबा की एंटी रैगिंग कमेटी और कॉलेज प्रबंधन ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

 

इस सत्र का आयोजन कॉलेज के प्रशिक्षित चिकित्सकों को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागृत करना और उससे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता नीरज सहगल वक्ता के तौर पर मौजूद रहे और उन्होंने रैगिंग से संबंधित कानूनी जानकारी दी। एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉक्टर प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में मेडिकल कॉलेज चंबा में पूर्व के वर्षों के दौरान इससे संबंधित सामने आए मामलों थे। जिन पर कार्यवाही करते हुए संबंधित प्रशिक्षु चिकित्सकों को कुछ दिनों के लिए कॉलेज से सस्पेंड किया गया था।

 

 

ये भी पढ़ें:  यातायात नियमों की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई होगी।

 

डॉ प्रदीप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग( Anti-ragging ) स्क्वायड और एंटी रैगिंग कमेटी गठित कर ली गई है जो कि 24 घंटे ऐसे मामलों पर नजर रखेगी। रैगिंग के दायरे में क्या आता है और कानून में इससे संबंधित सजा के क्या प्रावधान हैं इस बारे भी डॉक्टर प्रदीप सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉक्टर से डोगरा ने अपने संबोधन में यह विश्वास जिताया की इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे पर शिक्षक चिकित्सा कॉलेज के अनुशासन और शांति को बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग करेंगे और रैगिंग जैसी बुरी प्रथा को वह अपने इस कॉलेज में कोई स्थान नहीं लेने देंगे।

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा के लिए पहली बार यह व्यवस्था होगी।