DC ने ट्राइबल क्षेत्र भरमौर के होली भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को यह निर्देश दिए

भरमौर,( ठाकुर ): वीरवार को चंबा डीसी ने भरमौर के होली भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेते हुए संबन्धिति विभागों को प्रभावी दिशा निर्देश दिए। कुलेठ, सलूणी, पटोला व झडौता गांव का उपायुक्त अपूर्व देवगन व अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने दौरा कर आपदा न्यूनीकरण से संबंधित कार्यों को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया।

 

उपायुक्त ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित सलूण गांव के आपदा न्यूनीकरण कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि झड़ौता गांव, कुलेठ घार एवं गांव व पटोला गांव के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में आपदा के न्यूनीकरण को लेकर जल्द एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र में गूंजेगा मेडिकल कॉलेज चंबा का मामला।

 

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपदा के न्यूनीकरण को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिए ताकि इन क्षेत्र में भूस्खलन के स्थाई समाधान को लेकर कार्यों को शुरू किया जा सके। इस दौरान एसडीएम कुलबीर सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस ट्राईबल क्षेत्र में पहली बार खेला जा रहा यह खेल।