ऑनलाइन गेमिंग में लाखों की राशि उड़ाई,देनदारी से बचने के लिए मौत की साजिश रचाई-यादव

चंबा, ( विनोद ): ऑनलाइन गेमिंग की लत में बीएसएफ जवान कंगाल हो गया। बैंक से 40 लाख का लिया लोन भी ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिया। आर्थिक रूप से कंगाल होने के बाद देनदारियों व लोन को चुकाने के लिए फिल्मी अंदाज में मौत की झूठी योजना को अंजाम दिया लेकिन चंबा पुलिस ने उसकी इस साजिश का पर्दाफाश कर उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया।

 

अब उक्त बीएसएफ जवान को पुलिस चंबा पकड़ कर ले आई है और इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। एसपी चंबा ने बताया कि फिल्मी स्टाइल में अपनी मौत की झूठी साजिश रची। इस योजना के लिए चंबा-जोत रोड को चुना जहां रात के समय बेहद कम आवाजाही रहती है।

 

29 जून की रात को अपनी ही कार को आग के हवाले कर खुद बस पर सवार होकर पठानकोट निकल गया और वहां से अपने एक ट्रक चालक दोस्त के साथ बैंगलोर में पहुंच गया। अपनी झूठी मौत को वास्तविकता का रूप देने के लिए उसने अपनी मोबाइल को भी चंबा-जोत रोड़ पर अपनी कार के साथ जला दिया तो साथ ही अपनी कार की नंबर प्लेट को निकाल कर सड़क पर फेंक दिया ताकि हर कोई उसकी कार में आग लगने से मौत होने की बात को सच मान ले। कार पर तेल छिड़ककर खुद आग के हवाले कर दिया।

 

ये भी पढ़ें: खुद रचा अपनी मौत को ड्रामा।

 

उसकी इस साजिश की उसके घर वालों को भी भनक नहीं लगी और उन्होंने उसे मरा समझ कर उसके अंतिम संस्कार से जुड़े तमाम संस्कारों को अंजाम दे दिया। 30 जून को जब पुलिस ने मौके पर पहुंची तो मौका करने पर कार में से पुलिस को हड्डी बरामद हुई। इस आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टि में इस मामले को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत दर्ज किया।

 

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की थीम पर चर्चा।

 

पुलिस अधीक्षक(superintendent of police) अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने अपने स्तर पर जांच को जारी रखा और पुलिस जब पूरे मामले की तह तक पहुंची तो कार में आग लगने की साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने कांगड़ा जिला के नूरपुर के रहने वाले इस जवान की तलाश की और उसे बेंगलुरु में जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की। एसपी चंबा ने कहा कि पूछताछ करने पर यह मामला आर्थिक तंगी के साथ लाखों की देनदारी व बीमा की राशि प्राप्त करने से जुड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस अभी इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है और जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज करेगी।

 

ये भी पढ़ें:  सलूणी जल शक्ति विभाग को करोड़ों को नुक्सान।