प्रशासन के दावों के बीच 1 सप्ताह से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे, लोगों में रोष पनपने लगा

चंबा, ( विनोद कुमार ): जिला चंबा के करीब एक सप्ताह पूर्व भारी बारिश की वजह से जिला चंबा में सैकड़ों बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए थे जिनमें से चंबा में बंद 107 बिजली ट्रांसफार्मर सक्रिय न होने के कारण अभी भी हजारों गांवों की बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। चंबा जिला प्रशासन बीते एक सप्ताह से जल्द प्रभावित सड़क व बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित करने के दावे कर रहा है।

 

रविवार शाम तक इतने बंद पड़े

इस दावों के बीच उन ग्रामीणों के प्रशासन के खिलाफ रोष पनपने लगा है जहां कि बिजली व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हुई है। जिला प्रशासन के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए रविवार शाम 4 बजे तक जिला चंबा के 107 बिजली के ट्रांसफार्मर अभी तक बंद पड़े हैं जिनके दायरे में सैंकड़ों गांव आते हैं। बंद पड़े ट्रांसफार्मरों का यह आंकड़ा यह आभास करवाता है कि जिन गांवों की बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है वहां के लोग किसी प्रकार की परेशानी झेल रहे होंगे।

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने चंबा-भरमौर मार्ग पर ये आदेश दिए।

 

इस मूलभूत सुविधा से वंचित रहने के चलते लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जिला प्रशासन की माने तो मौसम विभाग ने एक बार फिर से जिला के विभिन्न स्थानों पर सोमवार यानी 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की यह चेतावनी अगर स्टीक बैठी तो 107 बंद पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को बहाल करने में और न जाने कितना समय लग सकता है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की धरोहर इसलिए करोड़ों में हुई नीलाम।

 

क्या कहते हैं डीसी चंबा

जिला चंबा में 557 बिजली ट्रांसफार्मरों को सुचारू कर दिया है तो शेष 107 ट्रांसफार्मरों को चालू किया जाना बाकी है। इन्हें भी चालू करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है।