चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज किया है। मामले में 3 आरोपी में 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ मुख्यालय चंबा जितेंद्र चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना खैरी में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस के एसआईयू सैल ने बुधवार रात को बनीखेत-भलेई मार्ग पर एनएचपीसी चौहड़ा बांध पर नाका लगाया हुआ था। रात करीब 10 बजे एक सफेद रंग की एक होंडा सिविक कार नंबर एचपी 81-3598 आई। पुलिस दल ने जांच के लिए उसे रोका। पुलिस को सामने देखकर कार में सवार दो लोगों ने कार डैशबोर्ड(car dashboard) में रखे चिट्टा को निकाल कर तुरंत अपने मुंह में डाल दिया।
ये भी पढ़ें: मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं पर चर्चा।
उनकी इस हरकत को देखकर पुलिस दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवकों के मुंह से चिट्टे की पुड़िया को निकाल कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि चिट्टा को लाने के लिए पैसे दिए गए थे। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एक अन्य का नाम बताया जो कि सुरंगाणी का रहने वाला है और उसने चिट्टा लाने के लिए 43 हजार रुपए दिए थे।
ये भी पढ़ें: विजिलेंस ने चंबा के पुराना बस अड्डा पर छापा मारा।
एसडीपीओ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अक्षय कुमार पुत्र संजीव कुमार गुप्ता निवासी गांव सुरंगाणी तहसील सलूणी , बाबर खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी गांव नकरोड़ तहसील चुराह को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं तीसरे आरोपी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।