मनोहर हत्याकांड: चंबा में हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली, डीसी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन

चंबा, ( विनोद ): चंबा में हिंदू संगठन मनोहर हत्याकांड को लेकर सड़कों में उतरे और शहर में आक्रोश रैली निकाली।इस आक्रोश रैली में हिंदू संगठनों के साथ विभिन्न सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों सहित जिला महिला भाजपा शामिल रही। शुक्रवार सुबह आक्रोश रैली चंबा चौगान-2 से यह आक्रोश रैली निकली जिसने शहर की परिक्रमा की और उपायुक्त कार्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई।

 

ये संगठन शामिल रहे

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, व्यापार मंडल चंबा,राजपूत सभा चंबा, पतंजलि योगपीठ, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव काउंसिल चंबा, हिमगिरी कल्याण आश्रम, सेवा भारती चंबा, होटल एसोसिएशन चंबा, ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा व एबीवीपी चंबा के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। आक्रोश रैली निकाली नगर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई डी.सी.कार्यालय परिसर चंबा में संपन्न हुई। 

 

राज्यपाल को प्रशासन के माध्यम से मांग पत्र भेजा

इसके बाद एडीएम चंबा अमित मैहरा के साथ मुलाकात कर एक संयुक्त मांग पत्र राज्यपाल को भेजने के लिए सौंपा गया। रैली में जय श्री राम का जयघोष खूब हुआ तो साथ ही”मनोहर हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है” जैसे नारे भी खूब लगे। आक्रोश रैली को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डा.केशव वर्मा ने संबोधित किया।

 

मामले की एनआईए से जांच की मांग

डा. वर्मा ने कहा कि उपरोक्त सभी संगठन राज्यपाल से यह आग्रह करते है कि वह इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपने के निर्देश दे। ताकि इस मामले से जुड़े अन्य रहस्यों का भी खुलासा हो सके। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सभ्य लोटिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिला चंबा सही मायने में ज्वालामुखी के मुहाने पर पहुंच चुका है।

 

Demonstration चंबा में हिंदू संगठन सड़क पर उतरे रैली निकली

हिंदू संगठन आक्रोश रैली निकालते

 

उन्होंने कहा कि जिला चंबा में शायद ही कोई ऐसा माह रहता है जब गाय वध या फिर हिंदुओं पर हमले होने की घटना नहीं घटती है। उन्होंने कहा कि मनोहर हत्याकांड का मुख्य आरोपी जिला चंबा में 90 के दशक में मारे गए अफगानी आतंकी की घटना के दौरान संदेश के घेरे में घिरा था।

 

एबीवीपी के चंबा संगठन मंत्री शशि शंकर ने कहा कि बेहद अफसोसजनक बात है कि एक हिंदू दलित की जिला चंबा में जिहादी सोच रखने वालों द्वारा निर्मम हत्या की जाती है और इस दौरान जिला चंबा में दो कांग्रेस मंत्री आते हैं लेकिन वे पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं गए। उन्होंने कहा कि एक मंत्री ने तो चंबा में यह घोषणा की कि वह भांदल जाएंगे लेकिन वह चंबा से वापिस लौट गए लेकिन भांदल नहीं पहुंचे।

 

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष को पुलिस ने रोका।

 

उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की सोच का पता चलता है। पोस्टमार्टम कक्ष से मनोहर के कटे शरीर की तस्वीरें वायरल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को वापिस लेने की हिंदू संगठनों ने मांग की। उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि जिस युवक ने समाज को जगाने का काम किया उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

 

ये भी पढ़ें: सलूणी में कानून व्यवस्था को कायम करने को यह व्यवस्था।

 

उन्होंने कहा कि तुरंत सरकार उक्त युवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के आदेश जारी करे। आक्रोशित हिंदू संगठनों के मांग पत्र लेकर एडीएम चंबा अमित मैहरा ने कहा कि इस ज्ञापन को राज्यपाल महोदय को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम कक्ष में कार्य करने वाले युवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की बात है तो इसकी समीक्षा की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: भाजयुमो ने मनोहर हत्याकांड की एनआईए जांच मांगी।