चंबा में डाकपाल सस्पेंड,दिव्यांग के खाते से पेंशन निकालने का आरोप,sdm व चाइल्ड लाइन के पास हुई थी शिकायत

चंबा, ( विनोद ): चम्बा में डाक विभाग का एक डाकपाल सस्पेंड (suspended) हुआ है। उस पर एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के खाते से पेंशन निकालने का आरोप लगा है। बच्ची के पिता की शिकायत पर डाक विभाग ने प्रारंभिक जांच के आधार पर यह कार्यवाही अमल में लाई। विभाग इस मामले की तह तक जाने में जुट गया है। उधर प्रभावित बच्ची के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है।

 

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही डाक विभाग को बच्ची के खाते से पैसे दिव्यांग पेंशन निकाले जाने की शिकायत मिली थी। डाक विभाग से पूर्व दिव्यांग बच्ची के परिजनों ने चाइल्ड लाइन और एसडीएम से भी इस बारे शिकायत की थी। दिव्यांग के पिता सोनू निवासी गांव मलेठी जुम्महार बाट ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी को पेंशन मिलती है।

 

जब भी जरूरत पड़ती है तो उसे पेंशन के पैसे खाते से निकाले जाते। इसी के चलते बीते सप्ताह जब वह पेंशन निकालने के लिए डाकघर गए तो यह देखकर हैरान हुए कि उनकी बच्ची के खाते से पहले ही किसी ने पैसे निकाल लिए है। उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों से इस बारे बात की तो सभी ने हैरानी जताई तो साथ ही इस बारे प्रशासन व चाइल्ड लाइन से शिकायत करने का मन बनाया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में BJP आज करेगी यह काम।

संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर शिकायत की

 

इस बारे जब प्रभावित बच्ची के पिता ने अपने क्षेत्र के डाकपाल से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मामले में गढ़बढ़ होने की आशंका के चलते सोनू ने चाइल्ड लाइन चंबा व SDM चंबा से इस बारे शिकायत की। चाइल्ड लाइन चंबा के समन्वयक चम्बा कपिल शर्मा ने बताया कि इस बारे में चाइल्ड लाइन को शिकायत मिली थी, जिसके बाद परिजनों के संग मिलकर एसडीएम चम्बा से शिकायत करके मामले की जांच करने की मांग की गई।
 
ये भी पढ़ें: महज 7 मिनट में मणिमहेश यात्रा।

 

एसडीएम चंबा ने मामले को गंभीर पाते हुए विभाग को तुरंत इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। विभाग ने जब अपने स्तर पर जांच प्रक्रिया शुरू की प्रथम दृष्टि में डाकपाल इस मामले में दोषी नजर आया जिसके चलते डाक विभाग ने उसके खिलाफ कार्यवाही को अमल में लाते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। 

 

ये भी पढ़ें: जोन-5 में शामिल चंबा के लिए यह जरुरी।

 

क्या कहते है डाक अधीक्षक चंबा

जिला डाक अधीक्षक चम्बा संजय कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित क्षेत्र के डाकपाल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पैसे निकाले जाने की जांच के बाद ही आगामी कार्यवाही की जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें: पठानिया को मिली यह बड़ी जिम्मेवारी।