चंबा में 178 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार,NDPS के तहत मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): चंबा में 178 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी अजय कपूर ने की।

 

जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस ने तडोली के पास चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस चौकी द्रड्डा का दल मुस्तादी के साथ तैनात था तो एक व्यक्ति पैदल चला आया। पुलिस को सामने देख आरोपी ने संदिग्ध हरकतें की जिन्हें पुलिस ने भांपा।

 

ये भी पढ़ें: डल्हौजी पुलिस ने चरस पकड़ी।

 

इससे पहले की आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो पाता पुलिस ने दबोच कर उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान अनु कुमार निवासी गांव बाडी डाकघर खज्जियार जिला चंबा के रूप में की गई। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो बैग से चरस बरामद हुई।

 

ये भी पढ़ें: फंदा लगाकर आत्महत्या की।

 

 

 

ये भी पढ़ें: करवाल के लोगों में इस विभाग के खिलाफ रोष।

 

वजन करने पर यह चरस 178 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया। जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी चंबा अजय कपूर ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। जिला में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें: ढांक से गिरकर युवक की मौत।