SIU ने 2 को चरस आरोप में धरा जिसमें एक आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, यहां छिपा रखी थी चरस

चंबा, ( विनोद): चंबा के SIU ने 2 को चरस आरोप में धरा जिसमें एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी सहित पकड़े गए अन्य आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि फरार आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने जब सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले लचौड़ी में नाका लगाया हुआ था तो दो युवक पैदल चले आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। पुलिस पूछताछ कर रही थी तो लाल चंद पुत्र परस राम निवासी गांव करडियो डाकघर भंजराडू तहसील चुराह एक पुलिस कर्मी को थक्का देकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो। 

इस प्रक्रिया के दौरान लाल चंद अपने जरुरी दस्तावेज व एक स्टील पानी की बोतल फैंक गया। पुलिस ने जब दस्तावेज व पानी की बोतल को अपने कब्जे में लेकर उसे खोला तो पुलिस को उसके भीतर से चरस बरामद हुई तो साथ ही लाल चंद की पहचान हुई।
ये भी पढ़ें: चंबा के तीन युवक चरस सहित पकड़े।

 

पानी की बोतल में रखी चरस का वजन किया गया तो वह  306 ग्राम पाई गई। पुलिस ने लाल चंद के साथी रोहित सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी निवसी वार्ड नंबर 3 डाकघर बनीखेत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धरे गए आरोपी सहित फरार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस जुट गई है। पुलिस की माने तो जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
ये भी पढ़ें: चोरों ने यहां उड़ाए लाखों के गहने।