राजकीय महाविद्यालय सलूणी में अध्यापक-अभिभावक संघ गठित,संजय कुमार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने

नई कार्यकारिणी ने छात्रहितों के लिए यह निर्णय लिया

सलूणी, ( दिनेश राणा ): राजकीय महाविद्यालय सलूणी में अध्यापक-अभिभावक संघ का गठन किया गया। सोमवार को इसके लिए कॉलेज परिसर में कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य पिंकी देवी की अगुवाई में सलूणी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित हुई।

 

बैठक में सर्वसम्मति से संजय कुमार पुत्र मान सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया तो रमेश कुमार पुत्र ब्यास देव को उपाध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया। कॉलेज के आईटी विभाग के जेओए हरिंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संघ के जयकिशन, कर्म सिंह, भावना देवी व कॉलेज की सेवादारिन कृष्णा कुमारी को सदस्य बनाया गया।
सलूणी कॉलेज की गठित इस नई कार्यकारिणी ने कॉलेज में मौजूद समस्याओं को लेकर चर्चा की जिसमें कॉलेज में प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ की चल रही कमी को दूर करने के लिए रिक्त पड़े पदों को अवधि के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। अध्यापक-अभिभावक संघ अपने इस निर्णय को सफलतापूर्वक लागू करने में सफल रहता है तो इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्र-छात्राओं के लिए यह राहत भरा कदम होगा।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के इस क्षेत्र में आग से जला मकान।

 

गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय सलूणी में प्राध्यापकों सहित कॉलेज के प्राचार्य का पद रिक्त चला हुआ है। इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को इस वजह से भारी मानसिक परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन समिति का गठन होने से यह उम्मीद जगी है कि यह समिति समय-समय पर अपने कॉलेज में मौजूद कमियों को दूर करवाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाती रहेगी।