Politics: हिमाचल में कांग्रेस अंर्तकल्ह के कारण खेमों में बंटी

हिमाचल भाजपा चुनाव सह-प्रभारी देवेन्द्र सिंह राणा ने भटियात में बोले

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में कांग्रेस अंर्तकल्ह के चलते खेमों के बंटी हुई है। केंद्र से लेकर राज्य तक यह पार्टी पूरी तरह से विभाजित होकर रह गई है। दूसरी तरफ दिन व दिन भाजपा का जनाधार बढ़ता जा रहा है। हिमाचल भाजपा चुनाव सह-प्रभारी देवेन्द्र सिंह राणा ने अपने जिला चंबा के पहले दिन भटियात विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर भटियात मंडल की बैठक में भाग लेते हुए यह बात कही।

 

बैठक की अध्यक्ष प्रदेश मुख्य सचेतक एवं भटियात विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने की। राणा ने कहा कि बूथ तक भाजपा हर स्तर पर संगठित है और हम कांग्रेस नेतृत्व को मुंहतोड़ जवाब देते हुए डबल इंजन सरकार के नीतिगत कार्यक्रमों को जनता तक ले जा रहे हैं तो साथ ही कांग्रेस के कार्यकाल की नाकामियों से भी जनता को अवगत करवा रहे है।

ये भी पढ़ें: बजरंग दल व VHP ने SHO से क्यों हुए खफा ?

 

उन्होंने कहा कि चुनावी दौर में कांग्रेस के मौजूदा विधायक भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। यह भाजपा में उनके विश्वास और कांग्रेस के प्रति उसके विधायकों व नेताओं में पैदा हुए अविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस कही नहीं ठहरती है।

 

ये भी पढ़ें: चुराह जोन किन खेलों में छाया ?

 

 केंद्र की मोदी सरकार व हिमाचल में जयराम की सरकार ने इस पहाड़ी राज्य को विकास की जो नई दिशा व दशा दी है उसने यहां के मतदाताओं के मन में घर कर लिया है। राणा ने कहा कि जहां तक आम आदमी की बात है तो आम आदमी पार्टी और उसके सरदार केजरीवाल ने झूठी गारंटियों पर पंजाब का चुनाव तो जीत लिया लेकिन उन्हें पूरा करने का समय आया तो उसमें वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।