Churah की सूखा प्रभावित 4 पंचायतों की प्यास बुझेगी-डा. हंसराज

हिमगिरी में आयोजित चार दिवसीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के Churah की सूखा प्रभावित 4 पंचायतों की प्यास बुझाने के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने यह बात कही। सूखा प्रभावित क्षेत्र में आने वाली पंचायत पंजेई, हिमगिरी, चीह व वणंतर का नाम शामिल है।

 

उन्होंने कहा कि कलौनी मोड़ से बैरा डैम पुल तक सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर इस क्षेत्र के लोगों को भंजराडू जाने के लिए समय की काफी बचत होगी। हिमगिरी में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 ब्वायज स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने यह बात कही।

 

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 8 विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमें जिला के सात जोन के 310 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डा. हंसराज ने कहा कि हिमाचल व केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है तो कई योजनाओं को शुरू किया है।

ये भी पढ़ें: बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद सरकार से क्या खफा हुए ?

 

उन्होंने कहा कि डॉ हंसराज ने कहा कि आने वाले समय में मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जिसके माध्यम से भंजराड़ू में कोचिंग सेंटर भी खोला जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष को प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी वीर सिंह ठाकुर ने शॉल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा किस फामूले पर कर रही काम ?

 

ये रहे विजेता-: इस दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कबड्डी,बैडमिंटन व एथलेटिक्स में विजेता रही चुराह जोन-2 ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया। खो-खो, कुश्ती(ओवर ऑल) व शतरंज प्रतियोगिता में जोन चुराह-1 ने विजेता रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बनीखेत जोन विजेता रहा। इसके अतिरिक्त बनीखेत जोन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुनाड का छात्र देवांशु ठाकुर बेस्ट एथलीट रहा और मार्च पास्ट की ट्रॉफी चुराह जोन-2 के नाम रही।