चंबा विधायक पवन नैयर बोले ऐतिहासिक छड़ी को पूरे उत्साह के साथ रवाना किया जाएगा
चंबा, (विनोद): चंबा से Manimahesh को पवित्र दशनाम छड़ी यात्रा 26 अगस्त को धूमधाम से रवाना होगी। सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने सोमवार को छड़ी यात्रा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में इस धार्मिक छड़ी यात्रा का वही महत्व है जो कि श्रीनगर से अमरनाथ के लिए निकलने वाली छड़ी यात्रा का है। विधायक ने कहा कि मणिमहेश यात्रा पर रवाना हुई इस पवित्र छड़ी के मणिमहेश पहुंचने तक विभिन्न स्थानों पर पड़ाव डालने के बाद मणिमहेश पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश पर आई मां-बेटी की इस कारण मौत।
राधा अष्टमी के दिवस पर यह छड़ी यात्रा मणिमहेश डल में डुबकी लगाएगी। इस शाही स्नान के साथ ही यह मणिमहेश यात्रा संपन्न हो जाएगी। विधायक ने कहा कि इस छड़ी यात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल होंगे और सदियों से चली आ रही इस धार्मिक परंपरा का निर्वाह उसके मूल रूप में किया जाएगा।
ये भी पढ़े: इस संस्था ने मणिमहेश यात्रियों के लिए यह मांग की।