Chamba में vibhaajan का दर्द सांझा किया

चंबा,( रेखा शर्मा ): मेडिकल कॉलेज Chamba में vibhaajan का दर्द को विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के माध्यम से सांझा किया गया। इस कार्यक्रम को सैंट्रल स्टूडेंट एसोसिएशन (S.C.A) के सौजन्य से अंजाम दिया गया है।

 

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज चंबा के कार्यवाहक प्रार्चान डॉ. पकंज गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति रहे तो चंबा अस्पताल के डीएमएस डॉ. देवेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय चंबा में मौजूद पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चम्बा के सभागार में आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया। इस मोके पर नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के द्वारा वंदेमातरम देशभक्ति गीत पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके उपरांत MBBS प्रशिक्षु के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने चंबा में रैली निकाली।

 

कार्यक्रम के दौरान एक लघुचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसको एमबीबीएस प्रशिक्षु, नर्सिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं को दिखाई। इसके उपरांत कार्यकारी प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के बंटबारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें: चरस सहित चंबा का युवक धरा।

 

उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना न हो ऐसी हम कामना करते है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
ये भी पढ़ें: चंबा में इतने लाख के तिरंगे झंडे बिके।

 

यह का सफलतापूर्वक आयोजन सीएसए के सौजन्य से करवाया गया। इस मौके पर एसीएफ हंसराज, डॉ जावेद मुल्ला, डॉ परवीन कुमार, स्टाफ नर्स और मैट्रन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ भी ली गई।