मणिमहेश यात्रा को श्रद्धालु अगले 3 दिनों तक टाल दें

भरमौर-हड़सर मार्ग के बीच प्रंघाला अभी तक आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं-राणा

चंबा, (रेखा शर्मा ):  मणिमहेश यात्रा को श्रद्धालु अगले 3 दिनों तक टाल दे क्योंकि भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला के पास किसी भी प्रकार की आवाजाही सुरक्षित नहीं है। ऐसे में पैदल मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्धालु अभी कुछ दिनों के लिए अपनी योजना को टाल दे।

 

जहां तक भरमौर-मणिमहेश हवाई सेवा की बात है तो इसके माध्यम से यात्रा करने वाले यात्री तब तक भरमौर का रूख न करे जब तक उनकी बुकिंग सुनिश्चित नहीं हो जाती है। उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकारिक रूप से मणिमहेश यात्रा जन्माष्टमी को शुरू होगी लेकिन लोग अभी से यात्रा पर आ रहे है।

उन्होंने बताया कि बीते दिनों भरमौर-हड़सर के बीच बादल फटने के कारण सड़क को जो नुक्सान पहुंचा है उसके चलते उक्त मार्ग अभी तक किसी भी प्रकार की आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं है। इसलिए यात्रा करने की जल्दबाजी जोखिम भारी साबित हो सकती है।

 

उन्होंने बताया कि जहां तक हवाई उड़ानों की बुकिंग की बात है तो रविवार तक की सभी उड़ाने बुक हो चुकी है और यात्री तभी भरमौर का रूख करे जब उनकी हवाई सेवा की बुकिंग सुनिश्चित हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस बात को नजर अंदाज करके भरमौर पहुंचने पर लोगों को परेशानी पेश आ सकती है तो साथ ही इससे भरमौर में लोगों की बेवज भीड़ भी बढ़ जाएगी।

 

उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश के कारण भरमौर से हड़सर के बीच मार्ग अवरूद्ध है इसलिए सभी यात्रियों से यह आग्रह हैकि आगामी आदेशों तक अपनी यात्रा को स्थगित करें। उन्होंने कहा कि अगर मौसम साथ देता है तो भरमौर-हड़सर मार्ग को फिर से आवाजाही हेतु सुरक्षित बनने के लिए 2-3 दिन का समय लग सकता है।