कोविड के अनुभव को ध्यान में रखते यह सराहनीय कदम उठाया
चंबा, (विनोद): nhpc पावर स्टेशन चमेरा- 2 का केंद्रीय विद्यालय करिया smart कक्षा सुविधा से जुड़ गया है। अब इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को ऑन लाइन कक्षाएं लगाने में किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आएगी। वीरवार को चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन के महाप्रबंधक ( प्रभारी ) ने इन कक्षाओं का लोकार्पण किया।
कोविड काल ने हमें स्मार्ट कक्षाओं के महत्व का बखूबी आभास करवाने का काम किया और इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए nhpc चमेरा-2 प्रबंधन ने करियां स्थित अपने केंद्रीय विद्यालय के आधुनिकीकरण की दिशा में यह सराहनीय कदम उठाया गया। इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले जमा-2 से लेकर 7 वीं कक्षा तक के छात्रों को अब स्मार्ट कक्षाएं लगाने में किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आएगी।
इस बात को पुख्ता बनाते हुए इस कक्षाओं को smart कक्षाओं में रूप दे दिया गया है। इसी कड़ी के तहत वीरवार को ऐसी कक्षाओं का लोकार्पण चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रवेश कुमार जैन ने किया।
ये भी पढ़ें: स्कूटी सवार पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा सहित धरा।
इस स्मार्ट कक्षाओं की आवश्यकता उस समय महसूस हुई जब कोविड के कारण स्कूल बंद हो गए और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन पर आधारित हो गई। कोविड के इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए चमेरा-2 प्रबंधन ने इस स्कूल के आधुनिकीकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया और इसी के तहत जमा-2 से लेकर 7वीं तक की कक्षाओं को स्मार्ट कक्षा के दायरे में ला दिया है।
ये भी पढ़ें: cm जयराम ने मुकेश अग्निहोत्री के लिए यह कहा।
इन कक्षाओं के स्मार्ट कक्षाओं में बदलने से अब इस स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाने में किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आएगी तो साथ ही आधुनिक शिक्षा के इस अनुभव को अब यहां के बच्चे बखूबी महसूस कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: इस वर्ग के टिकट चाहवनों की सूची हो रही लंबी।
इस सुविधा के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे डिजिटल तकनीक के माध्यम से चित्रों और वीडियो द्वारा विद्यार्थियों को बहुत कम समय में आसानी से बहुत कुछ सीखने का अवसर देता है व शिक्षकों के लिए भी पढ़ाने का यह एक कारगर व प्रभावी साधन है।
आज के दौर में स्मार्ट कक्षाओं का बेहद महत्व बढ़ गया है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनएचपीसी चमेरा-2 प्रबंधन ने अपने स्कूल को इस स्तर पर पहुंचाने की दिशा में यह प्रभावी कदम उठाया है जो कि बेहद सराहनीय है।
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को यह चुनौती दी।