एनएचपीसी 1500 पौधे लगाएगा

विश्व पर्यावरण व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इसे अंजाम देगा

चंबा, ( विनोद ): एनएचपीसी निगम द्वारा 1500 पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर एनएचपीसी के विभिन्न पावर स्टेशनों सहित निगम मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम को अंजाम दिया गया।
एनएचपीसी 1500 पौधे लगाएगा

सुरेंद्रा संधू पौधारोपण करते हुए।

एनएचपीसी nhpc निगम मुख्यालय फरीदाबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनएचपीसी ए.के. सिंह ने पौधारोपण किया। इस मौके पर पर्यावण की इस वर्ष की थीम ऑनली वन अर्थ पर प्रकाश डाला गया। 

 

एनएचपीसी 1500 पौधे लगाएगा

चमेरा-2 व 3 के पावर स्टेशन के ग्रुप उप महाप्रबंधक डी.के.गौतम पौधारोपण करते हुए।

कार्यक्रम में वाई.के. चौबे निदेशक तकनीकी, आर.पी.गोयल निदेशक वित्त, ए.के.श्रीवास्तव मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेते हुए पौधारोपण किया।
इस पौधारोपण के माध्यम से फलदाल पौधे रोपे गए। विद्युत मंत्रालय द्वारा 6 जून से 12 जून तक आजादी का अमृत महोत्सव आइकोनिक वीक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एनएचपीसी के निगम मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों व पावर स्टेशनों व परियोजनाओं में विभिन्न प्रजातियों के 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

 

पर्यावरण दिवस के मौके पर चमेरा-2 व चमेरा-3 पावर स्टेशन में पौधारोपण कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। चमेरा-2 आवासीय परिसर में स्थित हर्बल पार्क में इसे अंजाम दिया गया।
इस मौके पर कार्यपालक निदेशक चंडीगढ़ सुरजीत कुमार संधू की धर्म पत्नी सुरेंद्रा संधू व चमेरा-2 व 3 के ग्रुप उप महाप्रबंधक डी.के.गौतम (मा.स.) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण किया।

पौधारोपण के इस कार्यक्रम के माध्यम से आवासीय परिसर में 200 पौधे लगाए गए जिनमें अनार, खुमानी, जामून, प्लम, नींबू सहित अन्य फलदार पौधे शामिल रहे। इस दिवस पर चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन के बांध परिसर में भी इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया।