विश्व पर्यावरण दिवस पर इन स्कूली बच्चों ने बाजी मारी

रंगों को जुबान बनाया, लोगों में पर्यावरण का संदेश पहुंचाया

चंबा, ( विनोद ): विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला चंबा मुख्यालय में वन मंडल चंबा द्वारा स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में सीसीएफ चंबा एच.के. सरवटा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इस पूरे कार्यक्रम को वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा की अगुवाई में अंजाम दिया गया।
प्रथम रही पेंटिंग

इस पेंटिंग को प्रथम स्थान मिला।

ये भी पढ़ें: धूं-धूं कर जले दो मकान। 
इस चित्रकला प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें सरकारी व निजी स्कूल शामिल रहे। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इस प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों पर आने वाली पेंटिंग को सार्वजनिक रूप से डिस्पले करने का निर्णय लिया गया।
द्वितीय स्थान पर रही पेंटिंग

द्वितीय स्थान पर चुनी गई यह पेंटिंग।

ये भी पढ़ें: यहां अवैध कटाने की बली चढ़े सैंकड़ों पेड़।

 

इन नन्हें कलाकारों ने पर्यावरण के प्रति अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से इस कदर अंजाम दिया कि यह चित्र न सिर्फ हम सब को मानवता की तरफ बढ़ रहे खतरे का बखूबी एहसास करते हुए प्रतीत हो रहे थे तो साथ ही बच्चों के मन में पर्यावरण को लेकर पैदा होने वाले सुंदर भावों का आईना नजर आ रहे थे।
तृतीय स्थान पर ही यह पेंटिंग

तृतीय स्थान पर ही यह पेंटिंग

इन नन्हें चित्रकारों ने इस प्रतियोगिता में पूरी दिलचस्पी के साथ भाग लेते हुए पर्यावरण को दूषित होने के कारणों को उकेरा तो साथ ही धरती को हम सब किन तरीकों से दूषित करने में जुटे हुए हैं उन विधियों को भी रंगों की जुबान दी।

 

प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल चंबा की तनिका प्रथम, कन्या विद्यालय चंबा की अंशिका ने द्वितीय तो डीएवी की छात्रा अंतश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं ने सीसीएफ चंबा ने पुरस्कृत किया।