कहा कि इस रूप में हिमाचल आए और चल दिए
चंबा, ( विनोद ): मोदी रैली में देश को 8 वर्षों में जो झेलना पड़ा उसे बताने की पीएम मोदी हिम्मत नहीं जुटा पाए। देश को महंगाई व बेरोजगारी को जो तोहफा दिया उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोले बस एक सैलानी के रूप में आए और चल दिए। कांग्रेस नेता व डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने मंगलवार को चंबा की आवाज के साथ यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारी सीमााओं पर चीन अतिक्रमण कर रहा है उसे लेकर सरकार की क्या विदेश नीति है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर कैसे काबू पाएंगे उस पर कुछ नहीं बोला।
प्रधानमंत्री का यह दौरा सही मायने में हिमाचल में सत्तासीन भाजपा की संभावित हार को देखते हुए भाजपा की डूबती नैया को बचाने के प्रयास तक सीमित रहा लेकिन उसमें वह पूरी तरह से असफल साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में एक और वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ।
उन्होंने कहा कि आंकड़ों का खेल खेलने का प्रयास किया लेकिन देश में बेरोजगारी का आंकड़ा कहा पहुंच गया है, देश के चंद अमीरों की इन आठ सालों में संपत्ति कितनी बढ़ी है उसका कोई आंकड़ा नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: चरस सहित दो युवक यहां धरे गए।
हिमाचल के लोगों के टैक्स का पैसा मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए खुले दिल से लुटाया गया लेकिन अफसोस की बात है कि हिमाचल को प्रधानमंत्री के इस दौरे में कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा इस दिशा में इतिहास रखने जा रहा।
राज्य के लोगों को मोदी के इस दौरे से विकास के नये तोहफों को मिलने की उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद पूरी तरह से निराशा में बदल गई। यह पहली सरकार है जो कि सरकारी योजनाओं को लाभ लेने वालों का तमाशा बनाती है।