यह कैसा साक्षात्कार, 5 माह बाद भी इंतजार

चुराह, (दलीप):  5 माह बीतने के बाद भी चुराह के युवाओं को मल्टीपर्पज वर्कर साक्षात्कार प्रक्रिया के परिणाम निकलने का इंतजार है। यही नहीं अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग में मल्टीपर्पज वर्कर पदों की स्वीकृति दी गई लेकिन चुराह विधानसभा क्षेत्र को एक भी पद नहीं दिया गया। इस हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष की अपनी ही सरकार में क्यां महत्वता है इस बात का पता चल जाता है।
कांग्रेस सेवादल ब्लॉक चुराह के अध्यक्ष प्रकाश भुटानी ने बुधवार को चुराह उपमंडल मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी चुराह प्रकोष्ट की आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए यह बात कही। 
ये भी पढ़ें…… नाबालिग को गर्भवती किया।

 

उन्होंने कहा कि चुराह के स्कूलों में अध्यापक नहीं है तो चुराह के कुछ जगहों पर पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हालत इस कदर खराब हैं कि चुराह उपमंडल मुख्यालय भंजराडू में मौजूद लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की पेयजल टंकियां पूरी तरह से सूखी पड़ चुकी हैं।
यह कैसा साक्षात्कार, 5 माह बाद भी इंतजार

कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामूहिक चित्र में

ये भी पढ़ें……. चंबा विकास मंच ने इस बात को लेकर जिला के नेताओं को घेरा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां चुराह विधायक के रिश्तेदारों की कमाई जीरो से करोड़ों में पहुंच गई है तो वहीं चुराह के इकलौते वीआईपी विश्राम गृह में पेयजल की किल्लत चल रही है। यहां आने वाले लोगों को लोक निर्माण विभाग पानी भी नहीं पिला सकता है क्योंकि इस रेस्ट हाऊस की पेयजल व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित पड़ी हुई है।
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि इस स्थिति इस बात का आभास करवाती है कि चुराह के विकास को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं उनका सच्चाई के साथ कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि पांच माह पूर्व मल्टीपर्पस वर्करों की साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित हुई थी लेकिन अभी तक उसका परिणाम घोषित नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें…… जिला चंबा में चिट्टे के आरोप में एक गिरफ्तार।
उन्होंने कहा कि बेहद शर्म की बात है पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा मल्टीपर्पज वर्करों के पदों को भरा गया लेकिन प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के विधानसभा क्षेत्र चुराह में लोक निर्माण विभाग में एक भी मल्टीपरपज वर्कर का पद भरा नहीं गया है।
ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ने इससे यह साफ पता चलता है कि हंसराज की अपनी ही सरकार में कितनी कदर है। उन्होंने कहा कि चुराह के स्कूल अध्यापकों को तरस रहें हैं तो यहां के बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब चुराह का प्रत्येक युवक व मतदाता इस बात को भलीभांति समझ चुका है कि चुराह हितेषी होने का ढोल पीटने वाले किसका विकास करने में दिन-रात एक किए हुए है। इस मौके पर ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी चुराह प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष महबूब खान, एन.एस.यू.आई.इकाई तीसा के अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।