चुराह, (दलीप): 5 माह बीतने के बाद भी चुराह के युवाओं को मल्टीपर्पज वर्कर साक्षात्कार प्रक्रिया के परिणाम निकलने का इंतजार है। यही नहीं अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग में मल्टीपर्पज वर्कर पदों की स्वीकृति दी गई लेकिन चुराह विधानसभा क्षेत्र को एक भी पद नहीं दिया गया। इस हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष की अपनी ही सरकार में क्यां महत्वता है इस बात का पता चल जाता है।
कांग्रेस सेवादल ब्लॉक चुराह के अध्यक्ष प्रकाश भुटानी ने बुधवार को चुराह उपमंडल मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी चुराह प्रकोष्ट की आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए यह बात कही।
ये भी पढ़ें…… नाबालिग को गर्भवती किया।