नगर परिषद चंबा की हाउस बैठक में निर्णय लिया
चंबा, (विनोद): ऐतिहासिक चंबा चौगान एक बार फिर से पार्किंग स्थल का रूप धारण कर सकता है। शुक्रवार को नगर परिषद चंबा की आयोजित हाऊस की बैठक में नगर में चल रही पार्किंग की दिक्कत को दूर करने के लिए ऐतिहासिक चंबा चौगान के भाग-3 को फिर से पार्किंग के लिए खोलने हेतु पार्षदों ने प्रस्ताव रखा।
हाऊस में यह फैसला लिया गया कि इस चौगान भाग में वाहनों को पार्क करने के एवज में कोई भी पैसा वसूल नहीं किया जाएगा। बैठक में मौजूद नगर परिषद चंबा के पार्षदों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द इस पर अंतिम निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया।
नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर की अध्यक्षता में आयोजित हाउस की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगले सप्ताह इस मामले पर कानूनी मशवरा लेने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
बैठक में गांधी गेट से लेकर न्यू बस अड्डा तक जाने वाले कसाकड़ा मार्ग पर गैरकानूनी ढंग से लगी रेहड़ियों व फड़ियों के कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को पेश आ रही परेशानी को लेकर भी चर्चा की गई। इस विषय पर यह फैसला लिया गया कि अवैध तरीके से लगी रेहड़ियों व फडियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की मदद ली जाए।
बैठक में नगर के बीचों बीच मौजूद चौगान नंबर-4 यानी चिल्ड्रन पार्क की सुध लेने व वहां अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में नगर परिषद चंबा के सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों सहित कार्यकारी अधिकारी चंबा अक्षित गुप्ता, एसडीओ नगर परिषद चंबा राजेश चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
चालान से मिलेगी निजात
चंबा शहर में पार्किंग की कमी के चलते अक्सर वाहन मालिकों व चंबा आने वाले पर्यटकों को न चाहते हुए भी अपने वाहन बाजार में खड़े करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस स्थिति में अक्सर उन्हें भारी भरकम चालान भरने के लिए मजबूर होना पड़ता है।