उपायुक्त चंबा कोविड के माइल्ड सिमटम के साथ पॉजिटिव

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में कोविड संक्रमण के 27 नये मामले पाए गए है और इन नये मामलों में उपायुक्त चंबा का नाम भी शामिल है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में ब्यान जारी करते हुए बताया है कि उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा कोविड-19 के माइल्ड सिमटम के साथ पॉजिटिव हुए है। वे चिकित्सीय परामर्श के अनुरूप होम आइसोलेट हुए है।
उपायुक्त के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलते ही हर कोई चिंतित हो गया था लेकिन जैसे ही सरकारी प्रवक्ता ने इस संदर्भ में ब्यान जारी किया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
मंगलवार को जिला चंबा में सामने आए नये मामलों को मिला कर अब जिला चंबा में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 119 पहुंच गई है। इन मामलों में चार मामले चंबा शहर के जिसमें एक महिला निवासी हरदासपुर, एक महिला निवासी सुल्तानपुर, एक महिला निवासी हटनाला व उपायुक्त चंबा शामिल है।
जिला चंबा के डल्हौजी उपमंडल में एक बार फिर नये मामलों की संख्या बढ़ती हुई नजर आने लगी है। मंगलवार को जारी कोविड अपडेट के अनुसार 6 मामले इस उपमंडल के पाए गए है। शेष जिला के विभिन्न क्षेत्रों से संबन्धित है।
उपायुक्त चंबा की बात करे तो वह बीते दिनों प्रदेश राजधानी शिमला में सरकारी कार्य के चलते दौरे पर गए हुए थे और बीते सप्ताह ही वहां से लौटे थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान ही वह इस संक्रमण के चपेट में आए होंगे।

उधर उपायुक्त चंबा ने मंगलवार को जिला चंबा के बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने व कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर आदेश जारी किए। इससे यह साफ पता चलता है कि उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा भले कोविड-19 के माइल्ड सिमटम के साथ पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन वे अपने जिला की जनता को कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए किस तरह से गंभीर है। ऐसे अधिकारी ही अपनी कार्यशैली व अपनी जिम्मेवारी की भावना के दम पर लोगों के दिनों में जगह पाने में सफल होते है।
ये भी पढ़ें…………..
. कल से जिला चंबा में बाजार व दुकानें की यह व्यवस्था रहेगी।
.मुख्यमंत्री ने जरुरत पड़ने पर और कड़े कदम उठाने की बात कही।