हिमाचल सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया

चंबा, (विनोद): रविवार को हिमाचल सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए उसने पांच दिन कार्य दिवस सप्ताह की घोषणा की है।

 

अब सप्ताह के शनिवार व रविवार को सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होगा वे बंद रहेंगे। सरकार का यह नया फैसला 10 जनवरी की सुबह 6 बजे से 24 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
सरकार के इन आदेशों के दायरे से जरुरी सेवाओं से संबन्धित सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों को बाहर रखा गया है। सरकार ने अपने इस फैसले के बारे में प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों को जानकारी दे दी है।
सोमवार से सरकारी विभागों में अब स्वीकृत कुल स्टाफ का 50 प्रतिशत भाग ही कार्यालय में मौजूद रहेगा। शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क टू होम करेंगे।
सरकार ने बीते कल ही प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, शिक्षण तथा प्रशिक्षण संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया था। हालांकि इस आदेश से सरकारी व निजी नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों व मेडिकल कालेजों को दूर रखा।
सरकार ने पहले ही धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रमों पर भी बंदिशें लगा रखी हैं। नये आदेशों के अनुसार अब इंडोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत या फिर अधिकत्तम 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे जबकि आऊटडोर कार्यक्रम में उक्त स्थान की क्षमता से महज 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी निर्धारित की गई है।
सरकार ने यह भी साफ किया है कि अब किसी भी प्रकार के आयोजन को आयोजित करने से पूर्व ऑनलाईन उसका पंजीकरण करवा कर उसकी अनुमति लेनी अनिवार्य है। धार्मिक स्थलों पर लंगर/धाम व कम्युनिटी किचन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को यह निर्देश दिए हैं कि वे सोमवार को अपने जिला के व्यापार मंडलों के साथ बैठक करे। इस बैठक में व्यापारिक संस्थानों को खोलने व बंद करने के समय का निर्धारण करे।

सरकार के इस आदेश से यह आभास होता है कि एक बार फिर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने व बंद करने के समय में कटौती हो सकती है।
ये भी पढ़ें…………
. प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान बंद।
. बारिश व बर्फबारी की वजह से जिला का जनजीवन प्रभावित हुआ।