चंबा का युवक 1 किलो 58 ग्राम चरस सहित रंगे हाथ धरा

बाइक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने धर दबौचा

कांगड़ा, (ब्यूरो): जिला चंबा का युवक 1 किलो 58 ग्राम चरस सहित रंगे हाथ धरा गया। जिला कांगड़ा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सैल नूरपुर की टीम इंदौरा के दायरे में आने वाले गांव बडूखर के पास गश्त पर थी। गश्त के दौरान एक बाइक आई जिसे युवक चला रहा था। युवक को पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रूका। युवक ने वहां से बाइक को भगाने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस दल ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया।
पुलिस ने उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1 किलो 58 ग्राम चरस बरामद हुई। नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशे की खेप को कब्जे में लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर इंदौरा थाना पुहंचाया।

डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस सहित पकड़ने गए युवक की पहचान सादिक मोहम्मद निवासी गांव छनजु तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में की गई है। पुलिस थाना इंदौरा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े…………..
. रविवार को जिला चंबा में यहां 8 किलो से अधिक चरस सहित धरा गया एक व्यक्ति।
. भाजपा नेता बोले प्रदेश में जयराम सरकार करेगी मिशन रिपीट।