×
6:26 am, Friday, 18 April 2025

रहस्यमयी स्थिति में युवक की गिरने से मौत

उपचार के लिए पठानकोट ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया

चंबा, (विनोद): चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर एक युवक की गिरने से मौत हो गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहां से उसे रैफर किया गया लेकिन घायल युवक ने पठानकोट में अस्तपाल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ। एसएचओ चंबा सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है।

 

जानकारी के अनुसार उक्त युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत था। सोमवार की रात को वह चंबा से जोत-चुवाड़ी मार्ग पर निकला लेकिन बीच रास्ते डूगली नामक स्थान पर में रहस्यमयी स्थिति के बीच वह सड़क से नीचे घायल अवस्था में मिला जबकि उसकी कार सड़क के किनारे पर खड़ी पाई गई।
घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय साहिल पुत्र भुनवेश्वर निवासी गांव घोलटी पंचायत सरोल के रूप में हुई। उसे घायल हालत में रात को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

उसे पठानकोट ले जाया गया लेकिन पठानकोट पहुंचते ही अस्पताल से चंद दूरी पर ही घायल ने दम तोड़ दिया। परिणामस्वरूप उसके शव का मेडिकल अस्पताल चंबा लाया गया जहां उसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने परिवारजनों के ब्यान दर्ज किए।
एसएचओ चंबा सदर सकीनी कपूर ने बताया कि परिजनों ने साहिल की मौत को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया। इसी के चलते पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई।
ये भी पढ़ें……………….
. लापता युवक का जंगल में शव मिला।
. चौकीदार की दम घुटने से मौत।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

रहस्यमयी स्थिति में युवक की गिरने से मौत

Update Time : 08:01:21 pm, Tuesday, 28 December 2021

उपचार के लिए पठानकोट ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया

चंबा, (विनोद): चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर एक युवक की गिरने से मौत हो गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहां से उसे रैफर किया गया लेकिन घायल युवक ने पठानकोट में अस्तपाल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ। एसएचओ चंबा सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है।

 

जानकारी के अनुसार उक्त युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत था। सोमवार की रात को वह चंबा से जोत-चुवाड़ी मार्ग पर निकला लेकिन बीच रास्ते डूगली नामक स्थान पर में रहस्यमयी स्थिति के बीच वह सड़क से नीचे घायल अवस्था में मिला जबकि उसकी कार सड़क के किनारे पर खड़ी पाई गई।
घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय साहिल पुत्र भुनवेश्वर निवासी गांव घोलटी पंचायत सरोल के रूप में हुई। उसे घायल हालत में रात को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

उसे पठानकोट ले जाया गया लेकिन पठानकोट पहुंचते ही अस्पताल से चंद दूरी पर ही घायल ने दम तोड़ दिया। परिणामस्वरूप उसके शव का मेडिकल अस्पताल चंबा लाया गया जहां उसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने परिवारजनों के ब्यान दर्ज किए।
एसएचओ चंबा सदर सकीनी कपूर ने बताया कि परिजनों ने साहिल की मौत को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया। इसी के चलते पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई।
ये भी पढ़ें……………….
. लापता युवक का जंगल में शव मिला।
. चौकीदार की दम घुटने से मौत।