लापता युवक का जंगल में शव मिला
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
05:59:14 pm, Saturday, 25 December 2021
- 127
पुलिस थाना चंबा में सीआरपीसीके तहत कार्रवाई अमल में लाई गई
चंबा, (विनोद): शुक्रवार से लापता युवक का जंगल में शव मिला। घरवालों ने पुलिस को सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया। घरवालों ने किसी प्रकार की शंका नहीं जताई। पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस थाना चंबा में नूधू राम ने अपने 31 वर्षीय भतीजे बलदेव राज पुत्र देशराज गांव नाटुईं डा.संधि तहसील व जिला चंबा की गुमशुदगी दर्ज करवाई। बीते कल ही थाना सदर चंबा से एक टीम गुमशुदा की तलाश के लिए उक्त गांव गई थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
शनिवार सुबह गुमशुदा बलदेव के गांववासी व रिश्तेदार अपने स्तर पर उसकी तलाश करते हुए चमीना जंगल गए तो वहां पर पगडंडी रास्ते से नीचे करीब 100-200 मीटर ढांक पर बलदेव मृत अवस्था में पाया गया। इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और औपचारिकताएं पूरी करने बलदेव राज की लाश को कब्जा में लेकर उसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया। मृतक के रिश्तेदारों ने अपने पुलिस ब्यान में यह आशंका जताई कि बलदेव राज का पैर अंधेरा व तंग रास्ता होने की वजह से फिसला गया होगा।
