×
9:12 pm, Thursday, 3 July 2025

जिला चंबा का युवक चिट्टे संग धरा गया

चंबा, (विनोद): जिला चंबा का एक और युवक चिट्टे संग धरा गया। प्रदेश मादक अपराध नियन्त्रण सैल कांगड़ा ने सुल्तानपुर में सोमवार दोपहर को यह सफलता हासिल की। पुलिस में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को मंगलवार अदालत के समक्ष पुलिस पेश करेगी।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार को उक्त पुलिस सैल को गुप्ता सूचना मिली कि चंबा कालेज के पास सुल्तानपुर के समीप मौजूद बंद पड़े क्रैशर के पास एक युवक चिट्टा बेच रहा है। सूचना मिलते ही सैल के प्रभारी एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में टीम उक्त स्थान पर पहुंच गई।
जैसे ही उक्त युवक ने पुलिस सैल को अपनी तरफ आते हुए देखा तो घबरा कर अपने पास मौजूद पॉलीथिन के छोटे लिफाफे को दूर फैंक दिया। उसकी इस हरकत को पुलिस दल ने भांप लिया। पुलिस ने उसके द्वारा फैंके एक पॉलीथिन को उठाकर जब उसकी जांच की तो उसमें से पुलिस को 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने उक्त युवक को धर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान अमित कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी गांव धामग्रा डाकघर कोहल्ड़ी तहसील चंबा के रूप में दी।

पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की। पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को जुटाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें………………
. जिला चंबा में पांच कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख।
. रात को घर में घुस कर नाबालिग को अगवा किया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

जिला चंबा का युवक चिट्टे संग धरा गया

Update Time : 10:37:11 pm, Monday, 20 December 2021
चंबा, (विनोद): जिला चंबा का एक और युवक चिट्टे संग धरा गया। प्रदेश मादक अपराध नियन्त्रण सैल कांगड़ा ने सुल्तानपुर में सोमवार दोपहर को यह सफलता हासिल की। पुलिस में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को मंगलवार अदालत के समक्ष पुलिस पेश करेगी।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार को उक्त पुलिस सैल को गुप्ता सूचना मिली कि चंबा कालेज के पास सुल्तानपुर के समीप मौजूद बंद पड़े क्रैशर के पास एक युवक चिट्टा बेच रहा है। सूचना मिलते ही सैल के प्रभारी एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में टीम उक्त स्थान पर पहुंच गई।
जैसे ही उक्त युवक ने पुलिस सैल को अपनी तरफ आते हुए देखा तो घबरा कर अपने पास मौजूद पॉलीथिन के छोटे लिफाफे को दूर फैंक दिया। उसकी इस हरकत को पुलिस दल ने भांप लिया। पुलिस ने उसके द्वारा फैंके एक पॉलीथिन को उठाकर जब उसकी जांच की तो उसमें से पुलिस को 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने उक्त युवक को धर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान अमित कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी गांव धामग्रा डाकघर कोहल्ड़ी तहसील चंबा के रूप में दी।

पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की। पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को जुटाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें………………
. जिला चंबा में पांच कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख।
. रात को घर में घुस कर नाबालिग को अगवा किया।