क्रिसमिस व नव वर्ष पर खजियार में पुलिस व्यव्स्था रहेगी पुख्ता

चंबा, (विनोद): क्रिसमिस व नव वर्ष के चलते प्रदेश के मिन्नी स्विटजरलेंड खजियार में आने वाले सैलानियों को सुरक्षा से लेकर किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए। इस बात को पुख्ता बनाने के लिए सदर थाना प्रभारी चंबा शकीनी कपूर ने रविवार को खजियार का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरे के दौरान उन्होंने खजियार में साहसिक खेलों को अंजाम देने वालों व घोड़े वालों से बातचीत की और उन्हें हिदायत दी कि वे ऐसी किसी भी हरकत को अंजाम न दे जिस वजह से यहां की शांति व्यवस्था प्रभावित हो।
उन्होंने इन लोगों से यह आग्रह भी किया कि अगर कोई सैलानी किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को अंजाम देता है तो उसके बारे में निसंकोच होकर पुलिस को तुरंत सूचित करे ताकि पुलिस प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दे सके।
सदर थाना प्रभावी चंबा ने यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए क्रिसमिस व नय वर्ष के दिन यहां अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की बात कही। उन्होंने कहा कि इन दिनों खजियार में आने वाले सैलानियों को यातायात जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर कुछ सैलानियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तो साथ ही कहा कि नशा करके हरगिज वाहन न चलाए ताकि उनकी यात्रा रोमाच व सुनहरी यादों की वजाए एक बुरी यादों तक सीमित न रह जाए।
गौरतलब है कि गर्मियों के अलावा क्रिसमिस व नव वर्ष तथा वर्फबारी के दौरान अक्सर सैलानी खजियार का रूख करते है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा शकीनी कपूर ने रविवार को खजियार का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें……………..
. एक मां ने अपनी नवजाती बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया।
. भगवान दत्तात्रेय जयंती आयोजित।