27 पंचायतों के समाज सेवी सम्मानित हुए

समाज सेवी संस्था आवाज व मिशन एजुकेशन ने मिल कर सम्मान समारोह आयोजित किया

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): 27 पंचायतों के समाज सेवी सम्मानित किए गए। इस सम्मान समारोह का आयोजन समाज सेवी संस्था आवाज व मिशन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। डल्हौजी में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने के लिए इन समाज सेवियों द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एल.आर. ठाकुर सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में रितु कौशिक महिला समाज सेवी दिल्ली, सुभाष साहिल प्रसिद्ध कवि व पूर्व जिला परिषद उदयपुर वार्ड, युद्धवीर टंडन युवा शिक्षक एवं साहित्यकार, मनोज जसरोटिया सेवा भारती सचिव चंबा, जैसी राम सेवानिवृत्त कैप्टन भारतीय सेना, कमल सिंह जसवाल निरीक्षक सहकारी सभा ने विशेष रूप से शिरकत की।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा हाल ही में डल्हौजी क्षेत्र को दिए गए राजकीय महाविद्यालय के उपहार का आभार व्यक्त करना रहा। मिशन एजुकेशन संस्था के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4 वर्षों से संस्था के द्वारा जमीनी स्तर पर संघर्ष करके इस महाविद्यालय की सौगात को हासिल करने के लिए प्रयास किए।
संस्था के सचिव ओम आजाद ने बताया कि 27 पंचायतों के पंचायत प्रस्तावों को एकत्रित करके मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया। इस संघर्ष में सहयोग करने वाले प्रत्येक समाजसेवी को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से उनके दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एल‍.आर. ठाकुर ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार मात्र 5 व्यक्तियों से शुरू हुई है संस्था आज इस मुकाम तक पहुंची है।
इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने मुख्य अतिथि सहित अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर यह प्रस्ताव पारित किया कि आने वाले समय में संस्था का दूसरा प्रमुख लक्ष्य इस क्षेत्र में एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण करना रहेगा ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर न भटकना पड़े।
कार्यक्रम में रतन चंद, दिनेश शर्मा, शकील मोहम्मद, फिरोज कुमार रोज, धीरज शर्मा, उत्तम, उत्तम शास्त्री, पवन जसवाल श्याम अजनबी, दीपक भगवालिया, रामचंद आज़ाद, पवन ठाकुर, संजय गुलेरिया, नीरज अरोड़ा,संजीव कुमार, मनोज अत्री, ठाकुर रंजीत सिंह, अनिल शर्मा, शिवम ठाकुर, राजेश अबरोल,  गुरचरण सिंह,रवि ठाकुर, उपजीत सूर्यवंशी व भार्गव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें………….
. हंसराज का नया ब्यान क्या सोची समझी चाल?
. कार हादसे में युवती की मौत दो युवक घायल।