Update Time :
09:15:26 pm, Saturday, 4 December 2021
20
चरस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज
चंबा, (विनोद): राज्य मादक नियन्त्रण सैल कांगड़ा ने आधा किलो चरस सहित व्यक्ति धरा है। पुलिस थाना किहार में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरूल कुमार ने की।
आरोपी के कब्जे से बरामद की गई आधा किलो से अधिक चरस।
जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य मादक नियन्त्रण सैल कांगड़ा के एसएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एएसआई राजेश कुमार व सुरंगाणी पुलिस चौकी प्रभारी ने सुंडला-सलूणी-मंजीर चौक पर शाम के समय नाका लगाया हुआ था। जब यह पुलिस टीम वहां मौजूद थी तो एक व्यक्ति सलूणी की तरफ से पैदल पगडंडी मार्ग से आया।
उक्त पुलिस टीम को देखकर वह धबरा गया और उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। उसकी इन हरकतों को देखते हुए उक्त पुलिस टीम ने उसे पूछताछ के लिए रोका और शंका के आधार पर उसकी तलाशी ली। पुलिस को तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 512 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान तुलाराम पुत्र हाेशियार सिंह निवासी गांव भेड़ला डाकघर डांड तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में बताई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला जर्द कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की माने तो जिला चंबा में मौजूद चरस तस्कारों की कमर तोड़ने के लिए वह पूरी तरह से सतर्क है। इसी के चलते पुलिस को एक के बाद एक कामयाबी हासिल हो रही है।