50 लाख की दवाएं खरीदेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया

चंबा, (विनोद): 50 लाख की दवाएं खरीदेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में उपचाराधीन रोगियों व अस्तपाल में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए आने वाले रोगियों को मुफ्त में दवाई सुविधा जारी रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

 

उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेडिकल कॉलेज की कार्यकारी समिति की बैठक में इस पर विचार विमर्श करने के बाद सहमति की मोहर लग गई। निसन्देह यह बात जिला चंबा के लोगों को राहत पहुंचानी वाली है।

जिला चंबा की जनसंख्या पौने 6 लाख के करीब है और इस जिला के स्वास्थ्य का पूरा दारोमदार इसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस अस्पताल में एक दिन की ओपीडी यानी 1 हजार से अधिक है तो साथ ही यहां 250 से ज्यादा रोगी हर समय उपचार के लिए भर्ती रहते है।
यही कारण है कि इतनी अधिक तादाद में लोगों का यहां आना दवाईयों की मांग को बढ़ाने का काम करता है। बीते कुछ समय पहले भी मेडिकल कॉलेज द्वारा इतने ही रूपयों की दवाईयां खरीदी गई थी जो कि अब खत्म होने वाली है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा के एम.एस.डॉ देवेंद्र ने कहा कि रोगियों को अपने उपचार का कोर्स करने में किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए तो साथ ही अस्पताल में आने वाले रोगियों को हर प्रकार की मुफ्त में दवाईयां मुहैया करवाई जाए इसी बात को सुनिश्चित बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें…………….
. चंबा के भाजपा विधायक लोकापर्ण कार्यक्रम में यह बोले
. अब घर बैठे होंगे ये काम, बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से मिलेगा आराम।