alert: इस रोज ट्रैकिंग व ऊंचे क्षेत्रों में जाना खतरे से खाली नहीं

मौसम विभाग ने जिला चंबा के लिए यलो अलर्ट जारी किया

चंबा, (विनोद): इस रोज ट्रैकिंग व ऊंचे क्षेत्रों में जाना खतरे से खाली नहीं है। आपने अगर इस चेतावनी को नजर अंदाज किया तो ऐसी विकट परिस्थिति का सामना करने के लिए आपकों मजबूर होना पड़ सकता है।
इसकी वजह यह है कि इस दिन को लेकर भारत मौसम विभाग ने यलो अलर्ट ( yellow alert ) जारी किया है। विभाग ने 2 दिसंबर को जिला चंबा में बर्फबारी व बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। 
जिला आपदा प्रबंधन ने इस भारत मौसम विभाग की इस सूचना को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी साझा करते हुए इसके बारे में जन जन को जागरूक करने के निर्देश दिए है।
मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके अनुसार 2 दिसंबर को जिला चंबा में बर्फबारी अथवा बारिश हो सकती है। ऐसे में इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों से अगले कुछ दिनों तक ट्रैकिंग न करने की हिदायत जारी की है।

यही नहीं जिला आपदा प्रबंधन ने यह भी कहा कि यलो अर्ल्ट को देखते हुए बारिश, बर्फबारी, हिमस्खलन और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तथा ऊपरी/ पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखे। उन्होंने कहा है कि इस स्थिति के बीच ट्रैकिंग (Tracking) करना तथा ऊंचाई वाले स्थानों में जाना खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया है कि मौसम को देखते हुए लोग गर्म कपड़े पहने तथा भीगने से बचे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा ने किसी भी विकट स्थिति से निपटने के लिए लोगों को टोल फ्री नंबर 1077 या फिर 01899-226950-51-52 व 53 पर संपर्क करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इन नंबरों पर आपात स्थिति में फंसे या घिरे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा ने इस यलो अर्ल्ट को गंभीरता के साथ लेने की बात कही है तो साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं को इसके बारे में लोगों को बताने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें………….
. इस कारण कार्तिक स्वामी मंदिर के आज बंद हुए कपाट।
. सरकार के इस निर्णय को लेकर ठेकेदारों में नाराजगी।