भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सेवादल चुराह ने मोर्चा खोला

अध्यक्ष चुराह प्रकाश भूटानी ने कहा चुराह में सरकारी नियम व कानून ताक पर

चंबा, (विनोद कुमार): भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सेवादल चुराह ने मोर्चा खोला दिया है। सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने चुराह में नियमों को ताक पर विकास कार्यों को अंजाम देने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि चुराह में सरकारी मशीनरी का पूरी तरह से दुरुपयोग हो रहा है लेकिन सरकार व जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोग दोनों हाथों से सरकारी खजाने को लुटने में जुटे हुए हैं। जिन विभागों पर सरकारी संपत्ति को सुरक्षित रखने का जिम्मा है वे विभाग अपनी इस जिम्मेवारी का निर्वहन करने की बजाए राजनीतिक दबाव में आकर स्वयं कानूनों व नियमों की अवहेलना कर रहें है।
प्रकाश भूटानी ने कहा कि चुराह में ऐसे विकास कार्यों की घोषणाएं व शिलान्यास किए जा रहें हैं जिनके लिए बजट के नाम पर एक भी पैसा स्वीकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पहुंच रखने वाले अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमकर ठेकेदारी कर रहें है। शॉर्ट टैंडरों की चुराह में भरमार लगी हुई है। यही वजह है कि कुछ लोग चंद वर्षों में लखपति से करोड़पति तक बन गए है।
उन्होंने कहा कि जो सरकारी विभाग राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहें हैं उनके खिलाफ सूचना के अधिकार अधिनियम का इस्तेमाल करके जानकारियां जुटाई जा रही है। जल्द ही ऐसे विभागों के खिलाफ अदालत में न्याय की गुहार लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के नाम पर लोगों का विश्वास हासिल किया लेकिन चुराह विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार ने सारी सीमाएं लांघ रखी है।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि वह ऐसे कार्यों की जांच करवाए और जो लोग राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहें हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि चुनावों में दौरान भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ जो वादा किया था उसे निभाए।
ये भी पढ़ें………………..
. चरस ले जाता हुआ युवक बालू के पास धरा।
. डल्हौजी में युवक कमरे के भीतर मृत पाया।