cm dalhousie विधानसभा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे

जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डी.एस.ठाकुर बोले

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): cm डल्हौजी (dalhousie) विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के तोहफे शिलान्यास व उद्घाटनों के रूप में देंगे। ऐसे में 18 नवंबर का दिन जिला चंबा के इस विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक रहने वाला है। जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष एवं डल्हौजी के भाजपा नेता डी.एस.ठाकुर ने बुधवार को जारी अपने बयान में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि विकास के इन शिलान्यासों के माध्यम से डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार को और तेजी मिलेगी। यही नहीं इन शिलान्यासों के होने से संबन्धित क्षेत्रों के लोगों की वर्षों से चली आ रही मांगें पूरी होगी तो साथ ही सड़क व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे गांवों को यह सुविधा प्राप्त होगी।
ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जब भी डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए तो उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कई नये विकास कार्यों को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तेलका क्षेत्र जो कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में महज चुनाव लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से प्राइमरी स्कूल में खोल दिया गया था उसे अपना भवन मिल सके इसके लिए जयराम सरकार ने इस कॉलेज को भूमि मुहैया करवाई बल्कि कॉलेज भवन के लिए बजट की व्यवस्था की।
उन्होंने कहा कि रियासत काल में बनी सलूणी-किलोड़ सड़क को बस योग्य बनाने व इसे पक्का करने की वर्षों से लोग मांग करते चले आ रहे थे लेकिन पूर्व सरकारों ने लोगों की इस मांग को पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
यही वजह है कि सर्दियों के दिनों में भारी बर्फबारी होने से किलोड़, लोहाणी व इससे संबंधित दर्जनों गांवों के लोगों को सलूणी उपमंडल मुख्यालय से सड़क संपर्क कट जाता है।
लोगों को किसी प्रकार की आपात स्थिति में किलोड़ व लोहानी से सलूणी पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यही नहीं ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो उसे सलूणी अस्पताल तक पहुंचाना बेहद चुनौती व खतरे वाला काम हो जाता है।
इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में लाया गया जिस वजह से अब इस सड़क का लोहाणी तक के भाग को प्रथम चरण में बस योग्य बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा करके कार्य शुरू कर दिया गया है।
यह कार्य 18 महीनों में पूरा करने का संबन्धित ठेकेदार को विभाग ने समय दिया है। ऐसे में वर्षों से चली आ रही इस मांग को जयराम सरकार पूरा करने जा रही है। इस सड़क भाग के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री वीरवार को अपने करकमलों से शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके अलावा जिन विकास कार्यों को उद्घाटन के माध्यम से जनता को समर्पित करेंगे उसमें ग्राम पंचायत भुनाड़ व नड्डल पंचायत की पेयजल योजना जिसका संवर्धन व नवीनीकरण किया गया है ताकि इन पंचायत के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल सके।
धार गुवालु व करवाल की पेयजल योजना के संवर्धन व नवीनीकरण का शिलान्यास रखा गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार के नये भवन का उद्घाटन, डंडी-भराई सड़क के दूसर चरण, भलेई-धार सड़क के दूसरे चरण, लिंक रोड डूगर के दूसरे चरण, लिंक रोड कैंथली-नाला से भिद्रो चरण-1 व मनोला रेस्ट हाऊस से मंडिहार सड़क का उद्घाटन होगा तो साथ ही शेरपुर पंचायत की उठाऊ सिंचाई योजना का भी उद्घाटन किया जाएगा।
पर्यटन नगरी डल्हौजी की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण व बढ़ोतरी कार्य, भलेई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण का शिलान्यास तो साथ ही भलेई में आर्ट एंड क्राफ्ट भलेई का शिलान्यास किया जाएगा।
बनीखेत के बहुतकनीकी संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को होस्टल सुविधा मुहैया करवाने के लिए छात्रावास भवन का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी मुख्यमंत्री कई अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें………..
. जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सरकार की कार्यशैली को सवालों में घेरा।
. कांग्रेस ने भाजपा के लिए किसे प्रमाण पत्र कहा।